IAS परी और MLA भव्य की शादी...बेहद खास था वेडिंग इन्विटेशन, PHOTOS आईं सामने

हरियाणा की आदमपुर हिसार विधानसभा सीट से विधायक भव्य विश्नोई की शादी कुछ महीने पहले हुई है.

MLA और IAS की शादी

Credit: Instagram

MLA भव्य की शादी IAS परी विश्नोई से बड़े धूम-धाम से हुई थी. शादी में कई वी-वीआईपी गेस्ट शामिल हुए थे.

कई गेस्ट हुए शामिल

Credit: Instagram

शादी के बाद से इस कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और अन्य वेडिंग फंक्शंस की कई फोटोज शेयर की हैं.

Credit: Instagram

MLA भव्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेडिंग इन्विटेशन की फोटोज शेयर की हैं जो काफी यूनीक था.

Credit: Instagram

MLA भव्य ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग इन्विटेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'अधिकतर लोगों को डिजिटल वेडिंग इन्विटेशन देने के अलावा, परी और मेरी फैमिली ने फिजिकल इन्विटेशन देने का भी फैसला किया था जो हमारे बिश्नोई समुदाय की आध्यात्मिक-दार्शनिक उत्पत्ति को बताता है.'

Credit: Instagram

शादी के इन्विटेशन में रिसाइकल मटेरियल से बनी ट्रे थी और उसमें कुछ चीजें रखी हुई थीं. ट्रे में जेड/कुबेर का पौधा रखा था जिसे पॉजिटिव एनर्जी देने वाला माना जाता है.

Credit: Instagram

क्या खास था इन्विटेशन में

एक पीपल का पत्ता भी था जिस पर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा था.

Credit: Instagram

साथ में कांसे का कटोरा था जो रियूजेबल था और उसके कई आयुर्वेदिक फायदे माने जाते हैं. कटोरे में एक लड्डू रखा था जो आदमपुर के लोकल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वहीं बनाया गया था.

Credit: Instagram

हल्दी, पान, पीले चावल, इलायची, लौंग भी इन्विटेशन में शामिल था जिन्हें शुभ माना जाता है.

Credit: Instagram