By: Aajtak.in

हीरोइन से टूटी सगाई..अब IAS ऑफिसर से शादी कर रहा ये हैंडसम विधायक

हरियाणा के पूर्व विधायक कुलदीप विश्नोई के बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायक भव्य बिश्नोई सगाई के बाद से चर्चा में बने हुए हैं.

विधायक हैं भव्य विश्नोई

(Credit: Instagram)

दरअसल, भव्य बिश्नोई ने हाल ही में एक आईएएस ऑफिसर से सगाई की है.

IAS से सगाई

(Credit: Instagram)

भव्य की सगाई तमिल और तेलुगू अभिनेत्री महरीन पीरजादा से भी हुई थी लेकिन जुलाई 2021 में दोनों की सगाई टूट गई थी और वे रजामंदी से अलग हो गए थे.

(Credit: Instagram)

भव्य बिश्नोई की सगाई जिन आईएएस ऑफिसर से हुई है उनका नाम IAS परी बिश्नोई है और वे सिक्किम कैडर की हैं.

(Credit: Instagram)

IAS परी 2020 बैच की अफसर हैं और उनकी पोस्टिंग अभी गंगटोक में है. 

(Credit: Instagram)

भव्य विश्नोई सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

(Credit: Instagram)

भव्य की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. भव्य के फैंस उन्हें सबसे हैंडसम विधायक मानते हैं.

(Credit: Instagram)

भव्य जब भी किसी रैली या इवेंट में होते हैं तो वह कुर्ता-पजामा में नजर आते हैं जो उनके ऊपर काफी जंचते हैं.

(Credit: Instagram)

विंटर लुक की बात करें तो भव्य को जींस के साथ पफर जैकेट पहनना भी काफी पसंद है.

(Credit: Instagram)

भव्य बीयर्ड लुक में भी काफी हैंडसम लगते हैं और उनके फैंस उनके इस लुक को भी पसंद करते हैं.

(Credit: Instagram)

कैजुअल लुक में भव्य टीशर्ट के साथ ओपन शर्ट पहनना भी पसंद करते हैं.

(Credit: Instagram)