By: Aajtak.in
IAS टीना डाबी और उनकी बहन IAS रिया डाबी देश की चर्चित ऑफिसर में से एक हैं.
हाल ही में IAS रिया डाबी अपनी इंस्टाग्राम की फोटोज के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं.
दरअसल, IAS रिया डाबी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह एक फंक्शन में हैं.
दरअसल, IAS टीना डाबी के बेबी शावर का ईवेंट रखा गया जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे.
फोटोज में रिया अपनी फैमिली यानी दीदी-जीजाजी, हसबैंड और पैरेन्ट्स के साथ दिख रही हैं.
IAS रिया के साथ एक फोटो में उनके हसबैंड IPS मनीष कुमार भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने एथनिक ड्रेस पहनी हुई है और एक-दूसरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं.
IAS टीना डाबी और उनके हसबैंड IAS प्रदीप गवांडे भी नजर आ रहे हैं.
IAS टीना डाबी ने ऑरेंज शेड का मल्टीकलर फ्रॉक शूट पहना है और वह केक कट कर रही हैं.
IAS टीना के हसबैंड IAS प्रदीप गवांडे भी साथ नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने ब्लू रंग का कुर्ता पहना है.