29 April, 2022

IAS अफसर ने अपनी शादी में किया धमाकेदार डांस

दो IAS अफसरों की शादी आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए  हैं.

नागार्जुन के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्हें डांस का बहुत शौक है.

अपनी शादी में किसी प्रोफेशनल की तरह डांस करते नागार्जुन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मध्य प्रदेश की रहने वाली सृष्टि वहीं पोस्टेड हैं. जबकि कर्नाटक के रहने वाले नागार्जुन पिछले साल मणिपुर से MP कैडर में आए.

सृष्टि और नागार्जुन की लव स्टोरी साथ में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी. 

ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

VC: ips_world_official

रेड कलर की ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी में सृष्टि काफी खूबसूरत लग रही थीं.

वहीं रेशमी शर्ट, धोती और मैचिंग पगड़ी में नागार्जुन काफी डैशिंग लग रहे थे.

पिछले साल इनकी सगाई की तस्वीरों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...