By Shweta Srivastava
11 August, 2021

टीना-अतहर की लव स्टोरी का 'The End'

2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान का तलाक हो गया है. 

जयपुर फैमिली कोर्ट ने 10 अगस्त को उन्हें अलग होने की मंजूरी दे दी . 

साल 2018 में टीना और अतहर ने बहुत धूमधाम से शादी की थी लेकिन दो साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

अतहर खान कश्मीर के जबकि टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं. दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. 

टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. आईएएस ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. 

दोनों की पहली मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक के डीओपीटी कार्यालय में 2016 के सम्मान समारोह के दौरान हुई थी. 

धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से टीना काफी प्रभावित थीं.

अपनी शादी पर बात करते हुए उस समय टीना ने कहा था, 'उसके लिए मुझे पहली नजर में ही प्यार हो गया था.'

शादी के दो साल के अंदर ही उनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आने शुरू हो गए थे.

टीना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे से 'खान' सरनेम हटा लिया था. 

अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.

टीना और अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 

टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अतहर के साथ की सारी फोटो हटा लीं हैं. 

अतहर के इंस्टाग्राम पर अब भी दोनों की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...