4 July 2022 (Image credit: Instagram/tinadabi)

गोवा में हनीमून मना रहीं IAS टीना डाबी! पति संग शेयर कीं फोटोज

आईएएस टीना डाबी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

(Image credit: Instagram/tinadabi)

आईएएस टीना डाबी ने हाल ही में पति प्रदीप गवांडे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

फोटोज में ये IAS कपल गोवा में एंजॉय करता हुआ नजर आ रहा था. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

टीना डाबी ने पति के साथ गोवा बीच पर घूमते हुए फोटोज इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाई थीं. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

टीना ने कुछ समय पहले ही प्रदीप गवांडे के साथ 20 अप्रैल 2022 को दूसरी शादी की है. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

टीना ने पति प्रदीप गवांडे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- Love Of My Life. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एल्बम भी शेयर किया था. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)

टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात हैं. 

(Image credit: Instagram/tinadabi)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More