12 October 2022

जीजा-साली और दीदी तीनों हैं IAS, फैमिली फोटो वायरल

(Credit: Instagram/iasriadabi)

देश कई ऐसे आईएएस ऑफिसर हैं जो किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

IAS टीबा डाबी भी एक ऐसी ही आईएएस ऑफिसर हैं जो अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

IAS टीबा डाबी बहन IAS रिया डाबी ने हालही में एक फैमिली फोटो शेयर की है.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

फैमिली फोटो में रिया डाबी की दीदी IAS टीना डाबी और जीजा IAS डॉ. प्रदीव गवांडे हैं.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

फोटो पर फैंस कॉमेंट करके फैमिली फोटो की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बोला "3 Officers in one frame"

(Credit: Instagram/iasriadabi)

IAS रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें राजस्थान कैडर मिला हुआ है.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

IAS टीना डाबी 2016 की आईएएस ऑफिसर हैं और अभी वह जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट हैं.

(Credit: Instagram/iasriadabi)

IAS प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वह अभी संयुक्त शासन सचिव की पोस्ट पर उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हैं. 

(Credit: Instagram/iasriadabi)

इन तीनों आईएएस ऑफिसर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है और इनकी फोटोज हमेशा वायरल होती हैं.

(Credit: Instagram/iasriadabi)