जीजा-साली और दीदी तीनों हैं IAS, फैमिली फोटो वायरल
(Credit: Instagram/iasriadabi)देश कई ऐसे आईएएस ऑफिसर हैं जो किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं.
IAS टीबा डाबी भी एक ऐसी ही आईएएस ऑफिसर हैं जो अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.
IAS टीबा डाबी बहन IAS रिया डाबी ने हालही में एक फैमिली फोटो शेयर की है.
फैमिली फोटो में रिया डाबी की दीदी IAS टीना डाबी और जीजा IAS डॉ. प्रदीव गवांडे हैं.
फोटो पर फैंस कॉमेंट करके फैमिली फोटो की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बोला "3 Officers in one frame"
IAS रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें राजस्थान कैडर मिला हुआ है.
IAS टीना डाबी 2016 की आईएएस ऑफिसर हैं और अभी वह जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट हैं.
IAS प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वह अभी संयुक्त शासन सचिव की पोस्ट पर उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हैं.
इन तीनों आईएएस ऑफिसर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है और इनकी फोटोज हमेशा वायरल होती हैं.
(Credit: Instagram/iasriadabi)