2016 बैच की यूपीएससी टॉपर और देश की चर्चित आईएस टीना डाबी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है.
हाल ही में प्रेग्नेंट टीना डाबी के बेबी शावर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए.
IAS अधिकारी रिया डाबी ने बड़ी बहन टीना डाबी की बेबी शावर फंक्शन की कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया डाबी ने लिखा है, 'प्यार, रोशनी और मुस्कुराहट, टीना का बेबी शावर.'
रिया डाबी ने जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें टीना डाबी का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है.
बेबी बंप के साथ टीना डाबी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में उनके साथ पति प्रदीप गवांडे भी मौजूद हैं.
बेबी शावर फंक्शन में टीना डाबी ने बेहद सुंदर मल्टीकलर अनारकली सूट पहना है तो वहीं प्रदीप कुर्ते-पजामे में नजर आए हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक फोटो में प्रदीप गवांडे और टीना डाबी केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं.
आईएएस रिया डाबी ने कुछ दिनों पहले अपने बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की थी, जिसमें बेबी बंप के साथ टीना डाबी भी नजर आई थीं.