आईएएस टीना डाबी राजस्थान कैडर की अफसर हैं. वह जैसलमेर की पहली महिला डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी रह चुकी हैं.
Credit: Instagram
आईएएस टीना डाबी ने दूसरी शादी आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवांडे से की है.
Credit: Instagram
दोनों कुछ हफ्तों पहले पैरेन्ट्स बने हैं जिसकी फोटोज IAS टीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में 9 नबंवर को IAS टीना का जन्मदिन था और वह 30 साल की हो गई हैं.
Credit: Instagram
IAS टीना ने अपना 30वां जन्मदिन पति और अपने बच्चे निखिल के साथ मनाया.
Credit: Instagram
IAS टीना ने अपने जन्मदिन की जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें एक वीडियो में उनके पति भी नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
IAS टीना ने पति की सिंपल अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है. वह फोटो में चप्पल पहने दिख रहे हैं. उनके इतने सिंपल पहनावे की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Credit: Instagram
IAS प्रदीप बच्चे को गोद में लिए हुए हैं. उन्होंने ब्लू-व्हाइट चेक प्रिंट वाली शर्ट पहनी है और लाइट ब्लू कलर की पेंसिल जींस पहनी है.
Credit: Instagram
IAS टीना की बात करें तो उन्होंने पोल्का डॉट्स वाला लूज स्लीव्स ऑफ व्हाइट टॉप को डेनिम ब्लू जींस के साथ कैरी किया है.
Credit: Instagram