By: Aajtak.in
IAS टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी भी देश की चर्चित ऑफिसर हैं.
राजस्थान कैडर की IAS रिया डाबी ने 2021 के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी.
अलवर में एसीएम के पद पर पदस्थ IAS रिया ने अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज की थी.
गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह की पुष्टि हुई थी.
IAS रिया ने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है जो अब राजस्थान आ गए हैं.
हाल ही में IAS रिया का 25 वां जन्मदिन था.
जन्मदिन के मौके पर IAS रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं जिसमें वह पैरेन्ट्स और दीदी-जीजाजी के साथ नजर आईं.
IAS रिया के साथ उनके हसबैंड IPS मनीष भी दिखाई दे रहे हैं. रिया फोटो में उनका हाथ पकड़े खड़ी हैं.
फोटोज में रिया अपनी फैमिली, दीदी-जीजाजी और पैरेन्ट्स के साथ दिख रही हैं.
मनीष कुमार ने फॉर्मल लुक रखा है और IAS रिया ने फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनी है.
साथ में बहन IAS टीना डाबी और उनके हसबैंड IAS प्रदीप गवांडे भी नजर आ रहे हैं.
IAS टीना डाबी की प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद यह उनकी पहली फोटो है.
फोटो में IAS टीना ने लाल मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है.