इन IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और उसके बाद शादी की थी.
दोनों की शादी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी क्योंकि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.
IAS अधिकारी का नाम तुषार सिंगला और उनकी वाइफ जो IPS हैं उनका नाम डॉ. नवजोत सिमी है.
IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS अफसर हैं.
दोनों की शादी 14 फरवरी 2020, वैलेंटाइन डे के दिन तुषार के ऑफिस में हुई थी.
तुषार पंजाब के बरनाला के और नवजोत पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं.
तुषार जब बंगाल में पोस्टेड थे, तब उन्हें पता लगा था कि कोई नवजोत सिमी हैं, जो पंजाब की हैं, वे IPS के लिए सिलेक्ट हुई हैं.
दोनों पंजाब के रहने वाले थे, इस कारण दोनों की कैजुअल पहचान हुई और फिर दोनों की बात शुरू हुई.
बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई, एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगने लगा और एक-दूसरे को पसंद करने लगे.
अच्छी बॉन्डिंग होने पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और उसके बाद मिलने का प्लान बनाया.
पटना में नवजोत से मिलने के बाद जब तुषार वापस बंगाल आए, तो दोनों का रिलेशन और भी गहरा हो गया.
कुछ समय बाद दोनों को लगा, वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे, इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी 2020 को शादी कर ली.
दोनों की नौकरी अलग-अलग राज्यों में हैं इसलिए दोनों लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हैं.
दोनों के बीच कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब वे मिल नहीं पाते. ऐसे में वे कॉल या वीडियो कॉल पर बात कर लेते हैं.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहने पर एक-दूसरे को समय देना और मौका मिलने पर मिलने जाना उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है.