17 February, 2022

IAS और IPS कपल की Love Story, ऐसे हुआ था प्यार

Image Credit: Instagram/Tusharsingla

इन IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और उसके बाद शादी की थी. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

दोनों की शादी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी क्योंकि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

IAS अधिकारी का नाम तुषार सिंगला और उनकी वाइफ जो IPS हैं उनका नाम डॉ. नवजोत सिमी है. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS अफसर हैं. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

दोनों की शादी 14 फरवरी 2020, वैलेंटाइन डे के दिन तुषार के ऑफिस में हुई थी. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

तुषार पंजाब के बरनाला के और नवजोत पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं.

Image Credit: Instagram/navjotsimi

तुषार जब बंगाल में पोस्टेड थे, तब उन्हें पता लगा था कि कोई नवजोत सिमी हैं, जो पंजाब की हैं, वे IPS के लिए सिलेक्ट हुई हैं.

Image Credit: Instagram/navjotsimi

दोनों पंजाब के रहने वाले थे, इस कारण दोनों की कैजुअल पहचान हुई और फिर दोनों की बात शुरू हुई. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई, एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगने लगा और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

अच्छी बॉन्डिंग होने पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और उसके बाद मिलने का प्लान बनाया. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

पटना में नवजोत से मिलने के बाद जब तुषार वापस बंगाल आए, तो दोनों का रिलेशन और भी गहरा हो गया. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

कुछ समय बाद दोनों को लगा, वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे, इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी 2020 को शादी कर ली.

Image Credit: Instagram/navjotsimi

दोनों की नौकरी अलग-अलग राज्यों में हैं इसलिए दोनों लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हैं.

Image Credit: Instagram/navjotsimi

दोनों के बीच कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब वे मिल नहीं पाते. ऐसे में वे कॉल या वीडियो कॉल पर बात कर लेते हैं. 

Image Credit: Instagram/navjotsimi

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहने पर एक-दूसरे को समय देना और मौका मिलने पर मिलने जाना उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है.

Image Credit: Instagram/navjotsimi

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...