बंगाल कैडर IAS तुषार सिंगला और बिहार कैडर की IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी.
Credit: Instagram
दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई थी क्योंकि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.
Credit: Instagram
IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS ऑफिसर हैं.
Credit: Instagram
शादी से पहले IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
Credit: Instagram
IAS तुषार सिंगला और बिहार कैडर की IPS नवजोत सिमी दोनों ने एक खुशखबरी शेयर की है.
Credit: Instagram
दरअसल, IPS नवजोत और IAS तुषार पेरेन्ट्स बन गए हैं.
Credit: Instagram
IAS तुषार और IPS नवजोत ने अपने बेटे की पहली फोटो शेयर की है.
Credit: Instagram
IPS नवजोत ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम अपनी लाइफ में अपने बेटे को पाकर ब्लेस्ड हुए.'
Credit: Instagram
IPS नवजोत सिमी ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें उन्होंने स्क्वॉयर नेक वाली प्लेन कलर्ड नी-लेंथड्रेस पहनी है. नैरो फिटिंग वाली ड्रेस के साथ गले में पर्ल चोकर भी पहना है.
Credit: Instagram
IPS नवजोत सिमी ने फोटो में कैप्शन देते हुए लिखा, 'यदि एक जीवन दूसरे जीवन से पैदा होता है तो यह और भी अधिक सार्थक हो जाता है. नेचर के इस सबसे पॉवरफुल क्रिएशन का अनुभव पाकर मैं धन्य हो गई हूं.'
Credit: Instagram