रोमांटिक हुए IAS...बर्थडे पर IPS वाइफ को किया Kiss, शेयर की फोटो
(Credit: Instagram/IAS Tushar Singla)IAS ऑफिसर ने अपनी IPS ऑफिसर वाइफ को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
IAS का नाम तुषार सिंगला है और उनकी IPS वाइफ का नाम डॉ. नवजोत सिमी है.
IAS और IPS कपल ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे को शादी की थी.
IAS और IPS कपल ने कोर्ट मैरिज की थी जो लोगों के लिए मिसाल बनी.
IAS तुषार सिंगला ने हाल ही में अपनी वाइफ का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
IPS वाइफ के जन्मदिन के मौते पर IAS ने उनके साथ केट काटा.
IAS तुषार सिंगला ने वाइफ के साथ रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
IAS तुषार सिंगला ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'Happy Birthday My ❤️'. जिस पर IPS नवजोत ने '❤️❤️' रिप्लाय किया.
IAS तुषार सिंगला की इस फोटो पर फैंस कॉमेंट करके बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.
IAS तुषार सिंगला 2015 बैच के हैं और वह अभी बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
IPS नवजोत सिमी 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें बिहार कैडर मिला है.