समय से पहले नहीं होना है बूढ़ा तो 30 के बाद महिलाएं खाना शुरू कर दें ये 5 सुपरफूड्स

पुरुष हो या महिला 30 साल के बाद आपके शरीर की ताकत और अंगों के कामकाज की रफ्तार धीमी होने लगती है.

PC: Getty

यह उम्र खासकर महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है क्योंकि इस दौरान उन पर करियर, परिवार, बच्चों की भी जिम्मेदारी होती है.

PC: Getty

30 की उम्र में अगर आप खाने-पीने का ध्यान नहीं रखेंगी तो आपका शरीर समय से पहले कमजोर और बूढ़ा होने लग जाएगा.

PC: Getty

यहां हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको 30 के बाद हर हाल में खाना शुरू कर देना चाहिए.

PC: Getty

इस उम्र में आपको अपने डाइट में फाइबर बढ़ा देना चाहिए. 30 के बाद मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है जिससे वजन भी बढ़ने लगता है इसलिए आपको अपने खाने में फाइबर से भरपूर फल-सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा जगह देनी चाहिए.

PC: Getty

फाइबर इनटेक बढ़ाएं

फ्री रेडिकल्स टिश्यू की उम्र बढ़ाने का काम करते हैं जिससे तेजी से बुढ़ापा आता है. इनसे निपटने के लिए आपको एंटीऑक्सिडेंट्स से भरे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. 

PC: Getty

एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर चीजें खाएं

इसके लिए आपको ग्रीन, ब्लैक टी, कॉफी, डिटॉक्स ड्रिंक पीना चाहिए क्योंकि इनमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं. 

PC: Getty

फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं एंटीऑक्सिडेंट्स

30 के बाद महिलाओं की हड्डियों में कमजोरी आने लगती है. इसलिए इस समय कैल्शियम के साथ विटामिन डी का सेवन बढ़ाना जरूरी है. 

PC: Getty

कैल्शियम है जरूरी

महिलाओं को एक दिन में करीब 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है इसलिए आपको दूध, दही, पनीर, योगर्ट, चिया सीड्स, ब्रोकली, बादाम जैसी चीजों का रोज सेवन करना चाहिए.

PC: Getty

कैल्शियम से भरपूर चीजें खाएं

30 के बाद धीरे-धीरे महिलाओं के हार्मोन फंक्शन में भी बदलाव होने लगते हैं जिन्हें बेहतर बनाए रखना जरूरी है. अपनी डाइट में ब्रोकली, सेब, सूरजमुखी के बीज, ग्रीन टी, ब्लू बेरीज और कद्दू के बीज जैसी चीजों को जरूर शामिल करें.

PC: Getty

हार्मोनल बैलेंस जरूरी

इस उम्र के बाद महिलाओं को खून की कमी भी होने लगती है. शरीर में खून बनाने के लिए आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बीन्स, मटर, कद्दू के बीज, हरी सब्जियां, रेड मीट, पोल्ट्री और किशमिश का सेवन करना चाहिए.

PC: Getty

खून की कमी दूर करेंगी ये चीजें

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

PC: Getty