कभी कम नहीं होगा वजन, अगर खाते रहेंगे ये 10 चीजें, वेट लॉस जर्नी में हैं रोड़ा
आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है लेकिन वेट लॉस करना एक दिन का काम नहीं है.
PC: Getty Images
वेट लॉस के लिए लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है.
PC: Getty Images
वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज के साथ ही डाइट का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.
PC: Getty Images
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको आज से ही अपनी डाइट से 10 चीजों को निकालना होगा.
PC: Getty Images
वजन कम करना है तो सबसे पहले व्हाइट ब्रेड छोड़ें. इसमें कैलोरी ज्यादा होती है और फाइबर कम होता है जो आपकी वेट लॉस की राह में रोड़ा बन सकता है.
PC: Getty Images
चिप्स किसे पसंद नहीं लेकिन अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको इन्हें छोड़ना होगा. ये तेल, नमक और फैट से भरपूर होते हैं.
PC: Getty Images
कैंडी और चॉकलेट शुगर से भरपूर होती हैं इसलिए इन्हें अलविदा कहने में ही भलाई है.
PC: Getty Images
आइसक्रीम में भी काफी कैलोरी होती है इसलिए इसका सेवन ना करें.
PC: Getty Images
पिज्जा, बर्गन, फ्राईज जैसे फास्ट फूड आइटम्स तेजी से वजन बढ़ाते हैं. वेट लॉस करना है तो इनसे दूरी बनानी होगी.
PC: Getty Images
कुकीज आमतौर पर फैट, चीनी और कैलोरी से भरी होती हैं जो शरीर की चर्बी बढ़ाती हैं.
PC: Getty Images
प्रॉसेस्ड मीट शरीर को फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है क्योंकि ये फैट और कैलोरी से भरपूर होता है. इसका सेवन शरीर में फैट भी बढ़ाता है.
PC: Getty Images
बटर, केक, चीज, फैटी मीट, शेक्स और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें सैचुरेटेड फैट से भरपूर होती हैं. वेट लॉस के लिए आपको इन्हें छोड़ना होगा.
PC: Getty Images
ये भी देखें
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट