IITian से संत बने अमोघ लीला दास को स्कूल प्रिंसिपल ने किया था प्रपोज, दिया ये जवाब

17 July 2023

By: Aajtak.in

आईआईटियन से संत बने अमोघ लीला दास के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

वीडियो होते हैं वायरल

Credit: Instagram

अमोघ लीला दास ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक स्कूल प्रिंसिपल ने उन्हें प्रपोज किया था. 

Credit: Instagram

शेयर किया प्रपोजल का किस्सा

अमोघ लीला दास ने किस्सा सुनाते हुए वीडियो में बताया, 'जब मैं द्वारका में था, तब एक स्कूल प्रोग्राम में गया. उस स्कूल की प्रिंसिपल, जिनकी उम्र लगभग 45 साल थी. उनको मैं पसंद आ गया.'

Credit: Instagram

'प्रिंसिपल ने मुझसे कहा, मुझे आपसे कुछ दिल की बात करनी है. मैंने कहा हां जी बताइए.'

Credit: Instagram

प्रिंसिपल ने कहा, 'मुझे लगता है आपका और मेरा पिछले जन्म का कनेक्शन है.'

Credit: Instagram

इस पर अमोघ लीला दास ने जवाब दिया, 'देखिए, मैं तो पिछले 3 जन्म से ब्रह्मचारी हूं तो मेरा तो कोई रिश्ता नहीं हो सकता.'

Credit: Instagram

'हां, ये हो सकता है कि आप पिछले जन्म में मेरी मां रही हों और मैं आपका बच्चा रहा हूं. क्योंकि ब्रह्मचारी हो या ग्रहस्थ, मां सबकी होती है.'

Credit: Instagram

'और ऐसा नहीं है कि व्यक्ति का जो जेंडर पिछले जन्म में था वो इस जन्म में भी रहे. हो सकता है आप मेरे पापा रहे हों और मैं आपकी बेटी रहा हूं. ये भी हो सकता है.'

Credit: Instagram

अमोघ लीला दास ने आगे कहा, 'यह सब सुनकर जब प्रिंसिपल का मन उदास हो गया तो उसके बाद उन्होंने मुझे स्कूल में कभी इन्वाइट ही नहीं किया.'

Credit: Instagram