22th October 2021 By: Meenakshi Tyagi

क्या कुवांरी लड़कियां भी रख सकती हैं करवाचौथ? 

करवाचौथ का व्रत सिर्फ सुहागिन महिलाएं ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं. पर क्या बिना शादी के करवाचौथ का व्रत रखना सही है?

ज्योतिषों के अनुसार, कुंवारी लड़कियां भी करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं. इससे करवामाता का आशीर्वाद मिलता है. 

ज्यादातर कुंवारी लड़कियां अपने प्रेमी और मंगेतर के लिए व्रत करती हैं. इसके अलावा, आप अपने भावी पति का ख्याल कर व्रत रख सकती हैं.

अविवाहित लड़कियों को भी करवाचौथ व्रत का पालन सामान्य नियम के अनुसार ही करना होता है, लेकिन पूजा करते समय इनके लिए कुछ नियम बदल जाते हैं.

अगर आप अपने प्रेमी या मंगेतर के लिए व्रत नहीं रख रहीं हैं तो निर्जल व्रत रखने की बजाय निराहार व्रत रहें.

कुंवारी लड़कियां केवल करवाचौथ माता, भगवान शिव और माता गौरी की पूजा करें और उनकी कथा सुनें.

कुंवारी कन्याओं के लिए नियम है कि वे चांद नहीं बल्कि तारा देखकर अपना व्रत खोलें.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...