बालों की ग्रोथ को दोगुना कर देंगे ये 5 ड्राई फ्रूट्स! नतीजे कर देंगे हैरान  

9 Aug 2024

By: Aajtak.in

लंबे और घने बाल पाने की इच्छा हर लड़की के दिल में होती है. हालांकि, इन दिनों लोग बाल झड़ने की परेशानी से जूझ रहे हैं. 

Credit: Freepik

अन्य कारणों के साथ बाल झड़ने के एक कारण खराब खान-पान भी हो सकता है. हेल्दी बालों के लिए अपनी डाइट में पौष्टिक चीजें शामिल करना बहुत जरूरी है. 

Credit: Freepik

विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर ड्राई फ्रूट्स बालों के लिए पौष्टिक साबित हो सकते हैं. ये बालों का झड़ना रोकने के साथ ही उन्हें मजबूत भी करते हैं. 

Credit: Freepik

चलिए जानते हैं ऐसे 5 ड्राई फ्रूट्स के बारे में जो आपके बालों की हेल्थ को सुधारते हैं और उन्हें मजबूत और लंबे बनाते हैं.

Credit: Freepik

बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसमें Vit E और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में है. बालों की मजबूती और चमक के लिए आवश्यक ये दोनों बहुत आवश्यक हैं. बादाम हेयर फॉलिकल्स (रोमछिद्र) को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

बादाम

Credit: Freepik

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड और बायोटिन का बेहतरीन सोर्स है, जो बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाते हैं और बालों का पतला होना (हेयर थिनिंग) कम करता है.

अखरोट

Credit: Freepik

जिंक और आयरन से भरपूर काजू बालों की ग्रोथ और रिपेयर के लिए बहुत जरूरी है. काजू आपके स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं.

काजू

Credit: Freepik

खजूर में आयरन और Vit B बहुत ज्यादा होता है. खजूर को अपनी डाइट में शामिल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है. एनीमिया के कारण अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो यह उसे भी रोकता है.

खजूर

Credit: Freepik

घरों में मौजूद किशमिश आयरन और Vit C से भरपूर होती है. यह आपके स्कैल्प की हेल्थ को सुधारता है और हेयर फॉलिकल्स में खून के प्रवाह को भी बढ़ाता है.   

किशमिश 

Credit: Freepik