बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये 6 एयरपोर्ट्स, नजारे देख नहीं करेगा कहीं जाने का मन
By Aajtak.in
By Aajtak.in
pc: insight_himachal
आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद तो खूबसूरत हैं ही, साथ ही इन जगहों का सफर भी काफी मजेदार और सुंदर है.
खूबसूरत एयरपोर्ट्स
pc: imdad4u
अगर आप घूमने के लिए फ्लाइट्स से सफर करते हैं तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती देखने लायक है.
यहां देखें लिस्ट
लेंगपुई एयरपोर्ट मिजोरम में स्थित काफी सुंदर एयरपोर्ट है. यह अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. इस एयरपोर्ट के पास काफी बड़े-बड़े पहाड़ और हरियाली है.
लेंगपुई एयरपोर्ट
हिमालय पर्वत माला की गोद में बसा गगल एयरपोर्ट भारत के खूबसूरत एयरपोर्ट्स में से एक है. यह एयरपोर्ट 2525 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो धर्मशाला से 14 किलोमीटर की दूरी पर है. इस एयरपोर्ट की खूबसूरती को देखकर बाकी सभी जगहों को भूल जाएंगे.
गगल एयरपोर्ट
यह अंडमान निकोबार का मुख्य एयरपोर्ट है, जो इसकी राजधानी पोर्ट ब्लेयर में स्थित है. इस एयर पोर्ट के आसपास काफी ज्यादा हरियाली है . ऐसे में ये एयरपोर्ट किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है.
वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
यह दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई अड्डों में से एक है, जो लगभग 3256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, इस एयरपोर्ट से आसपास की जगहों का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
कुशोक बकुला रिंपोचे एयरपोर्ट
इस हवाई अड्डे को गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह एयरपोर्ट डाबोलिम गांव में स्थित है. यह एयरपोर्ट समुद्र के किनारे स्थित है. अपनी लोकेशन के कारण इसे भारत के खूबसूरत एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है.
डाबोलिम एयरपोर्ट, गोवा
यह एयरपोर्ट समुद्र के बीचोबीच स्थित है और इसके चारों तरफ सिर्फ समुद्र है. जब भी इस एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट लैंड होती है तो ऐसा लगता है जैसे फ्लाइट समुद्र में लैंड कर रही है.