इतनी खास है नए संसद भवन की शाही कालीन, 10 लाख घंटों में हुई तैयार 

29 May 2023

By- Aajtak.in

रविवार 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 

नया संसद भवन हर चीज में खास है. यहां तक कि इसमें बिछाई गईं कार्पेट भी काफी शाही हैं. 

इन खास कालीनों को यूपी के भदोही और मिर्जापुर में 900 बुनकरों ने तैयार किया है.

यूपी के इन 900 बुनकरों ने 10 लाख घंटों तक बुनाई करके ये सभी कालीन तैयार किए गए.

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के लिए 150 से ज्यादा शाही कालीन तैयार किए गए हैं. 

खास बात है कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में अलग-अलग रंग के कालीन बिछाए गए हैं.

लोकसभा में हरे रंग की कार्पेट्स की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर को दर्शाते हुए रखी गई है. 

वहीं राज्यसभा में बिछाई गईं लाल रंग की कालीनों के जरिए राष्ट्रीय फूल कमल को दर्शाया गया है.

नए संसद भवन की ये कालीन 'Obeetee Carpets' कंपनी ने तैयार की हैं.