भारतीय रुपये की तुलना में कुछ देशों की करेंसी की वैल्यू ज्यादा होती है. इसलिए यहां घूमना भारतीयों को काफी महंगा पड़ता है.
कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि इन देशों की करेंसी की कीमत भारतीय रुपये की तुलना में कम है.
यहां के खूबसूरत बीच, कल्चर और फूड टूरिस्ट्स को अपनी और आकर्षित करते हैं.
वियतनामभारत का एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है. अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 29,421 के बराबर है.
यहां बहुत से बौद्ध और हिंदू मंदिर हैं. यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है.
अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है.
इस देश में बेहत खूबसूरत गांव और वॉटरफाल्स हैं जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां की करेंसी का नाम कीप है.
लाओसएक भारतीय रुपया लगभग 188 कीप के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 रुपये हैं तो यह लगभग 18,864 कीप के बराबर है.
एक भारतीय रुपया लगभग 86.08 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है. यानी आपके 100 रुपए 8,607 गुआरानी के बराबर होंगे.
पराग्वेइस देश की करेंसी का नाम कम्बोडियाई रिएल है. एक भारतीय रुपये की कमीत 51 कंबोडियाई रिएल के बराबर है.
कंबोडियासाउथ कोरियाई करेंसी का नाम वॉन है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 16 वॉन के बराबर है. यानी आपका 100 रुपए लगभग 1600 वॉन के बराबर होगा.
साउथ कोरियाइस देश की करेंसी का नाम उज्बेक सोम है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 137 उज्बेकी सोम के बराबर है. यहां 100 भारतीय रुपए लगभग 13,740 उज्बेकी सोम के बराबर है.
उज़्बेकिस्तान