अक्सर बच्चों की परवरिश करते समय पैरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है. आइए, जानते हैं ऐसी 10 गंदी आदतें.
बच्चों को बाहर खेलने देने के बजाय स्क्रीन्स का इस्तेमाल करने देना. इससे बच्चों की शारीरिक और मेंटल हेल्थ पर गलत असर पड़ता है.
बच्चों के नखरों को प्यार समझना. ऐसा करने पर बच्चे सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर पाते.
हमेशा जीतने के लिए दबाव डालना.पैरेंट्स बच्चों को फेलियर से डील करना नहीं सिखाते.
दूसरों से अपने बच्चों की तुलना करना. ऐसा करने पर बच्चों में हीनभावना पैदा हो जाती है.
पैरेंट्स बच्चों को सिखाने की बजाय उन्हें डांटते हैं. ऐसा करने पर बच्चे भी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति के हो जाते हैं.
मांगने से पहले ही हर इच्छा को पूरी कर देना. इससे बच्चे को महसूस होने लगता है कि किसी भी चीज के लिए उसे बोलने की जरूरत नहीं है.
बच्चों के सामने या उनसे झूठ बोलना. इससे बच्चे को गलत सिग्नल मिलते हैं और उन्हें भविष्य में दिक्कत हो सकती है.
अपनी नाकामियों के लिए बच्चों को दोष देना. ऐसा करने पर बच्चा गलत राह पर जा सकता है.
बच्चों को पैसों को महत्व नहीं समझाना और फिजूलखर्ची करना.
कई बार पैरेंट्स बच्चों को बहुत सारे ऑप्शन दे देते हैं, जिनसे बच्चे दूसरों के साथ एडजस्ट करना नहीं सीख पाते.