2 Jan 2025
Credit: Instagram/Sangramsingh
पहलवान संग्राम सिंह देश के काफी पॉपुलर एथलीट और स्टार हैं. संग्राम सिंह कई खिताब जीत चुके हैं. वह अक्सर युवाओं को फिट रहने के टिप्स भी देते रहते हैं.
Credit: Instagram/Sangramsingh
सेलेब्रिटी न्यू्ट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच रयान फर्नांडो (Ryan Fernando) ने अपने पॉडकास्ट में पहलवान संग्राम सिंह से पूछा, 'बच्चे आजकल जंक फूड के काफी आदि हो गए हैं. आप इस बारे में क्या सोचते हैं.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
पहलवान सिंह जवाब देते हुए कहा, 'माफ करिएगा, जो लोग जंक फूड खा रहे हैं, मान लीजिए वे लोग जहर खा रहे हैं.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
'आज कल के माता-पिता और बच्चों को बता रहा हूं, जंक फूड की जगह नारियल पानी पी लो, नींबू पानी पी लो.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
'पिज्जा, बर्गर को चबाकर देखिए. जो खाना टेस्टी होगा वो हेल्दी नहीं होगा, जो हेल्दी होगा वो टेस्टी नहीं होगा.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
'जंक फूड को चबाओगे न तो वो थोड़ी देर में टेस्ट लेस हो जाएगा और वहीं अगर रोटी को चबाओगे थोड़ी देर तो वो मीठी लगनी शुरू हो जाएगी.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
'जिस दिन आप गुस्सा हो और अपने आपको सजा देनी हो, उस दिन आप जंक फूड खा लेना, बस.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
इंटरव्यू के दौरान पहलवान संग्राम सिंह ने अपनी ताकत का राज बताते हुए कहा, 'मैं दूध पीता हूं, मैं घी खाता हूं, मैं रोटी खाता हूं. मिलेट खाता हूं.'
Credit: Instagram/Sangramsingh
'इसके अलावा दाल, चावल, गुड़, मिश्री, शहद सब खाता हूं. मेरी ताकत का राज ये है कि वो ये है कि मैं घी हर रोज खाता हूं और रोजाना 1 लीटर दूध पीता हूं.'
Credit: Instagram/Sangramsingh