21 जुलाई 1985 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे संग्राम सिंह भारतीय पहलवान और एक्टर हैं. वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. भारतीय कुश्ती में उनका नाम काफी फेमस है.
Credit: Instagram
संग्राम सिंह को रूमेटाइड नाम की बीमारी थी जिसके कारण वह आठ सालों तक व्हीलचेयर पर रहे थे. रूमेटाइड अर्थराइटिस यानी गठिया के मरीजों को घुटनों, एड़ियों, पीठ, कलाई या गर्दन के जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है.
Credit: Instagram
संग्राम सिंह अक्सर लोगों को फिटनेस संबंधित टिप्स देते रहते हैं. उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि अच्छी सेहत के लिए कौन सी चीजें खाना चाहिए और कौन सी नहीं.
Credit: Instagram
पहलवान संग्राम सिंह ने बताया है कि खाना कब और कैसे खाना चाहिए और उससे फायदा क्या होगा.
Credit: Instagram
संग्राम सिंह ने कहा, 'एक परानी कहावत है कि जैसा खाएंगे अन्न, वैसा होगा मन. और यह बिल्कुट ठीक है. आज मैं आपको कुछ डाइट टिप्स दे रहा हूं जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए.'
Credit: Instagram
'अगर आप एक्सरसाइज करते हैं तो ही इसका फायदा होगा. इससे आपका वजन कम भी हो सकता है और वजन बढ़ाने वालों का बढ़ भी सकता है.'
Credit: Instagram
'खाना तीन बार में होता है, नाश्ता, लंच और डिनर. लेकिन कई लोग डाइट से रात का खाना हटा देते हैं. कुछ लोग सुबह का नाश्ता ही नहीं करते, जो काफी गलत है. जो लोग शहर में रहते हैं वो लोग नाश्ते में फल और रात में भिगोए हुए ड्राईफ्रूट्स खाएं. जो लोग गांव में रहते हैं वे लोग नाश्ते में दही, दलिया या चने खा सकते हैं.'
Credit: Instagram
'लंच में रोटी, दाल, सब्जी, दही या लस्सी खा सकते हैं. गांव वाले लोग दाल, सब्जी, रोटी, छाछ गुड़ खा सकते हैं.'
Credit: Instagram
'केक, पेस्ट्री, चॉकलेट न खाएं. इनकी जगह चॉकलेट खाएं. रोटी पर घी लगाकर न खाएं, बल्कि सब्जी या दाल में डालकर खाएं. पानी खाना खाने के 1 घंटे बाद खाएं. मजबूत शरीर के लिए चबा-चबाकर खाएं और उसके 2-3 घंटे तक कुछ न खाएं.'
Credit: Instagram
'हमेशा चटाई पर नीचे बैठकर खाएं. खाना खाते समय बातचीत न खाएं. सफेद चीनी, सफेद नमक, लाल मिर्च, तला हुआ खाना और माइक्रोवेव का गर्म खाना कभी न खाएं. 2-3 घंटे बाद शाम को 1 गिलास दूध के साथ 2 केला, शहद और ड्राईफ्रूट डालकर खाएं. गांव वाले लोग नींबू पानी पी सकते हैं.'
Credit: Instagram
'डिनर में फल, जूस, दाल, दही, चावल, राजमा, लस्सी ये चीजें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इन्हें खाने से आप बीमारियों को अपनी ओर बुलाते हैं.'
Credit: Instagram
'रात के खाने में मौसमी सब्जी खाएं, पनीर खाओ और रोटी खाओ. मैं आज भी कह रहा हूं, खाना जरूरी है, लेकिन खाने के साथ एक्सरसाइज भी जरूरी है.'
Credit: Instagram
'स्मोकिंग, ड्रिंकिंग को अपनी डाइट से पूरी तरह से हटा दें. देसी घी जरूर खाएं. इससे आपकी बॉडी दिनभर एक्टिव रहती है और ताकत मिलती है.'
Credit: Instagram
'खाना खाने के बाद 2-3 घंटे तक सोएं नहीं. खाना खाने के बाद 500-1000 कदम चलें नहीं तो वज्रासन में बैठें.'
Credit: Instagram
'अगर आप ये सारी चीजें करते हैं तो आपका शरीर मजबूत भी बनेगा और आप स्वस्थ भी रहेंगे.'
Credit: Instagram