बिहार कैडर की IPS नवजोत सिमी और बंगाल कैडर के IAS तुषार सिंगला अपनी शादी के कारण काफी फेमस हुए थे.
Credit: Instagram
दरअसल, दोनों ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उन्होंने मंदिर में फेरे लिए थे.
Credit: Instagram
दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई थी. IPS नवजोत और IAS तुषार 3 महीने पहले पेरेन्ट्स बने हैं.
Credit: Instagram
IPS नवजोत और IAS तुषार के बेटे का नाम मिरान है. अरबी भाषा में इस नाम का मतलब 'राजकुमार' होता है. पश्तो कल्चर में यह एक लड़के का नाम है और इसका अर्थ है, 'सूरज जैसा'.
Credit: Instagram
IPS नवजोत अभी बेटे के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने बेटे के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
Credit: Instagram
फोटोज में IPS नवजोत सिमी मिरान को गोद में ली हुई हैं. मिरान ने पिंक-व्हाइट स्ट्रैपी वूलन ड्रेस पहनी हुई है और व्हाइट कैप लगाया है.
Credit: Instagram
दूसरी फोटो में IPS नवजोत हसबैंड और बेटे के साथ दिख रही हैं. इसमें तीनों ने क्रीमी व्हाइट कलर पहना है.
Credit: Instagram
क्रिसमस के मौके पर भी IPS नवजोत सिमी ने मिरान के साथ यह फोटो शेयर की थी.
Credit: Instagram
दीवाली पर भी IPS नवजोत ने मिरान को गोद में लिए हुए फोटो शेयर की थी.
Credit: Instagram