IPS नवजोत और IAS तुषार ने मनाया बेटे का पहला बर्थडे, ब्लैक आउटफिट में दिखे सभी

12 SEP 2024

Credit: Instagram/Dr.Navjot

IPS नवजोत ने आईएएस तुषार सिंगला से शादी की है जो 2015 बैच के IAS हैं. 

Credit: Instagram/Dr.Navjot

दोनों की शादी की देश भर में चर्चा हुई थी क्योंकि दोनों ने धूमधाम से नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मैरिज की थी. फिर बाद में मंदिर में फेरे लिए थे.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. वह पहले डॉक्टर थीं और उसके बाद पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया था.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

पिछले साल सितंबर में IPS और IAS कपल पैरेन्ट्स बना था. उन्होंने अपने बेटे का नाम मिरान रखा था.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

अब उनका बेटा 1 साल का हो गया है और दोनों ने उसका पहला बर्थडे काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. 

Credit: Instagram/Dr.Navjot

बेटे के बर्थडे के मौके पर सभी ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

IPS नवजोत ने ब्लैक-रेड शेड वाले लहंगे के साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज कैरी किया था. साथ में ब्लैक दुपट्टा भी था जिस पर बॉर्डर लगी हुई थी.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

IAS तुषार ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था. इस सूट में वह काफी हैंडसम लग रहे थे.

Credit: Instagram/Dr.Navjot

उनके बेटे मिरान ने भी व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक टक्सीडो पहना था.

Credit: Instagram/Dr.Navjot