Credit: Instagram
बंगाल कैडर IAS तुषार सिंगला और बिहार कैडर की IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी.
Credit: Instagram
दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई थी क्योंकि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.
Credit: Instagram
IPS नवजोत और IAS तुषार 3 महीने पहले पेरेन्ट्स बने थे जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की हैं.
Credit: Instagram
IAS और IPS कपल ने अपने बेटे के 3 महीने का हो जाने पर कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
फोटोज के साथ उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है. उन्होंने बेटे का नाम 'मिरान' रखा है जिसका मतलब शांति और अद्भुत होता है.
Credit: Instagram
मिरान एक अरबी नाम है. अरबी भाषा में इस नाम का मतलब 'राजकुमार' होता है. पश्तो कल्चर में यह एक लड़के का नाम है और इसका अर्थ है, 'सूरज जैसा'.
Credit: Instagram
जापानी भाषा में 'मिरा' शब्द का अर्थ भविष्य होता है और N शब्द का अर्थ ध्वनि होता है.
Credit: Instagram
IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS ऑफिसर हैं.
Credit: Instagram
शादी से पहले IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
Credit: Instagram