IPS नवजोत सिमी बनीं मां...बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो, लिखा इमोशनल नोट

23 October 2023

Credit: Instagram

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. 

वेलेंटाइन डे पर शादी

Credit:  Instagram

शादी से पहले IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

1 साल तक डेट

Credit:  Instagram

बंगाल कैडर IAS तुषार और बिहार कैडर की IPS नवजोत की शादी की चर्चा देश भर में हुई थी. 

Credit:  Instagram

हाल ही में IPS नवजोत सिमी ने एक खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

Credit:  Instagram

दरअसल, IPS नवजोत सिमी मां बन गई हैं और उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं.

Credit:  Instagram

IPS नवजोत सिमी ने जो फोटो शेयर की हैं सउमें उन्होंने स्क्वॉयर नेक वाली प्लेन कलर्ड नी-लेंथड्रेस पहनी है. नेरो फिटिंग वाली ड्रेस के साथ गले में सिल्वर चोकर भी पहना है.

Credit:  Instagram

IPS नवजोत सिमी ने फोटो में कैप्शन देते हुए लिखा, 'यदि एक जीवन दूसरे जीवन से पैदा होता है तो यह और भी अधिक सार्थक हो जाता है.'

Credit:  Instagram

'नेचर के इस सबसे पॉवरफुल क्रिएशन का अनुभव पाकर मैं धन्य हो गई हूं.'

Credit:  Instagram

IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS ऑफिसर हैं. 

Credit:  Instagram