आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. वह पहले डॉक्टर थीं और उसके बाद पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया था.
Credit: Instagram
IPS नवजोत ने आईएएस तुषार सिंगला से शादी की है जो 2015 बैच के IAS हैं. दोनों की शादी की देश भर में चर्चा हुई थी क्योंकि दोनों ने धूमधाम से नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मैरिज की थी. और फिर मंदिर में फेरे लिए थे.
Credit: Instagram
हाल ही में दोनों पहाड़ों में बड़ी खूबसूरत जगह छुट्टियां बिताने गए जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की हैं.
Credit: Instagram
दोनों वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग और कुर्सियांग हिल्स घूमने गए और वहां की फोटोज भी शेयर की हैं. ऐसे में लोग दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के बीच में स्थित कुर्सियांग हिल स्टेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वहां का मौसम और व्यूु काफी अच्छा है.
Credit: Instagram
दार्जिलिंग और कुर्सियांग का मौसम अभी काफी अच्छा है. बारिश के मौसम में अगर आप चाहें तो यहां घूमने जा सकते हैं.
Credit: Instagram
कुर्सियांग हिल स्टेशन समुद्र तल से 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. पहले यह सिक्किम का हिस्सा हुआ करता था लेकिन बाद में ब्रिटिश काल के दौरान ये हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल में आ गया.
Credit: Instagram
ईगल क्रेग व्यू प्वाइंट, रेलवे संग्रहालय, डॉव हिल, अम्बोतिया शिव मंदिर, चाय के बाग़ान जैसी जगहों को जरूर घूमना चाहिए.
Credit: Instagram
लोग फोटोज पर कॉमेंट करके IAS-IPS कपल के ड्रेसअप और खूबसूरत जगह की तारीफ कर रहे हैं.
Credit: Instagram
IPS नवजोत ने फोटोज में ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी है और उसके साथ मैचिंग की बेली कैरी की हैं.
Credit: Instagram
वहीं, अगर IAS तुषार की बात की जाए तो उन्होंने ब्लैक जींस के साथ ग्रीन प्रिंटेड हॉफ शर्ट व्हाइट शूज कैरी किए हैं.
Credit: Instagram