कभी ऐसे दिखते थे यह हैंडसम IPS, पहचान पाना मुश्किल
(Image credit: Instagram/sachinatulkar)IPS सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट में काफी फेमस हैं.
सचिन अतुलकर मात्र 22 साल की उम्र में ही IPS ऑफिसर बन गए थे.
सचिन अतुलकर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
अपने काम और फिटनेस को लेकर वह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वह अभी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एसीपी (ACP) की पोस्ट पर हैं.
मस्कुलर पर्सनैलिटी वाले सचिन अतुलकर 2007 बैच के पासआउट हैं.
सचिन अतुलकर कॉलेज के काफी सिंपल रहा करते थे क्योंकि उन्हें किसी भी हाल में UPSC क्रैक करना था.
जब वह IPS ऑफिसर बने तो उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी को इम्प्रूव करने के लिए फिटनेस पर ध्यान दिया.
सचिन अतुलकर आज देश के सबसे फिट आईपीएस ऑफिसर्स में से एक हैं.
सचिन अतुलकर घुड़सवारी, क्रिकेट, साइकिलिंग का काफी शौक है.
सचिन अतुलकर 1999 में स्टेट लेवल क्रिकेटर रह चुके हैं जिसके लिए उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल मिला था.