8 September 2022

कभी ऐसे दिखते थे यह हैंडसम IPS, पहचान पाना मुश्किल

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट में काफी फेमस हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर मात्र 22 साल की उम्र में ही IPS ऑफिसर बन गए थे.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. 

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

अपने काम और फिटनेस को लेकर वह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वह अभी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एसीपी (ACP) की पोस्ट पर हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

मस्कुलर पर्सनैलिटी वाले सचिन अतुलकर 2007 बैच के पासआउट हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर कॉलेज के काफी सिंपल रहा करते थे क्योंकि उन्हें किसी भी हाल में UPSC क्रैक करना था.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

जब वह IPS ऑफिसर बने तो उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी को इम्प्रूव करने के लिए फिटनेस पर ध्यान दिया.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर आज देश के सबसे फिट आईपीएस ऑफिसर्स में से एक हैं. 

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर घुड़सवारी, क्रिकेट, साइकिलिंग का काफी शौक है.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर 1999 में स्टेट लेवल क्रिकेटर रह चुके हैं जिसके लिए उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल मिला था.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More