'हैंडसम' IPS सचिन अतुलकर लेते हैं ये हाई प्रोटीन डाइट, बन गई धांसू बॉडी

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

आईपीएस सचिन अतुलकर मात्र 22 साल की उम्र में ही IPS ऑफिसर बन गए थे.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन अपने काम के साथ फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं. उनके फैंस फोटोज पर कॉ़मेंट करके सबसे हैंडसम पुलिस ऑफिसर भी बोलते हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. 

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन अभी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में DIG हैं. 

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

मस्कुलर पर्सनैलिटी वाले सचिन को अपनी बॉडी बनाने में काफी मेहनत लगी थी. डाइट और हैवी वर्कआउट से उन्होंने अपनी फिटनेस मेंटेन की हुई है.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था कि वह हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं जिससे उन्हें मसल्स बनाने में मदद मिली.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

हाई प्रोटीन के साथ कार्ब और फैट की सही मात्रा लेने से उनको मसल्स गेन में मदद मिली.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन डाइट में होल ग्रेन, अंडे, पीनट बटर, ब्राउन ब्रेड, रोटी, फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स, व्हे प्रोटीन का सेवन करते थे.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन पानी बहुत पीते हैं जिससे हाइड्रेट रहने में काफी मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन को कॉफी पीना भी काफी पसंद है.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)
(Image credit: Instagram/sachinatulkar)
(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

IPS सचिन हफ्ते में 6 दिन वेट ट्रेनिंग करते हैं.

IPS सचिन वेट ट्रेनिंग में अलग-अलग बॉडी पार्ट्स को ट्रेन करते हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

पहले दिन चेस्ट-ट्राइसेप्स, दूसरे दिन बैक बाइसेप्स और तीसरे दिन लेग्स एक्सरसाइज करते हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

चौथे दिन शोल्डर-एब्स, पांचवे दिन कार्डियो और छठवे दिन फिर से लेग्स एक्सरसाइज करते हैं.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)

सचिन अतुलकर घुड़सवारी, क्रिकेट, साइकिलिंग का काफी शौक है.

(Image credit: Instagram/sachinatulkar)