11 January 2023 (Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil) (Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे हैं रियल लाइफ 'सिंघम', 49 की उम्र में ऐसे रहते हैं फिट

IPS  विश्वास पाटील देश के बेस्ट आईपीएस ऑफिसर्स में से एक हैं.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

महाराष्ट्र कैडर के IPS ऑफिसर विश्वास नांगारे पाटिल को कुछ हफ्तों पहले हाई-प्रोफाइल ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) से प्रमोट करके एडिशनल डीजी (एंटी-करप्शन) बनाया गया है.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

विश्वास नांगरे पाटील (Vishwas Nangre Patil) 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के समय साउथ मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोन-1 थे.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे पाटील 1997 बैच के ऑफिसर हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास की थी.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और दूसरों को भी फिट रहने के लिए अवेयर करते हैं.49 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल है.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

कुछ समय पहले IPS विश्वास पाटिल 'द रणवीर शो' (पोडकास्ट)  में पहुंचे जहां उन्होंने अपना फिटनेस सीक्रेट बताया. 

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे ने बताया कि फिटनेस के लिए वेट ट्रेनिंग करते हैं जिससे मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे रोजाना योग भी करते हैं जिससे फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे मैराथॉन में भी पार्टिसिपेट करते हैं. मुंबई में होने वाली हर मैराथॉन में वह भाग लेते हैं.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे को साइकिलिंग का भी काफी शौक है. जब समय मिलता है वह साइकिलिंग जरूर करते हैं.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)

IPS विश्वास नांगरे अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं. डाइट में दूध, पनीर, दाल, रोटी, सलाद, दही आदि चीजें शामिल करते हैं.

(Credit: Instagram/IPS Vishwas Nangre Patil)