By: Mradul Singh Rajpoot

ईशा, आकाश और अनंत अंबानी का ट्रांसफॉर्मेशन! फोटोज में देखें कितने बदल गए तीनों भाई-बहन

(Image credit: getty images)


मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनके नाम ईशा, आकाश और अनंत अंबानी है. 

तीन भाई-बहन हैं


ईशा, आकाश और अनंत अंबानी की सन् 2010-2011 की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें तीनों काफी अलग दिख रहे हैं.

(Image credit: getty images)

पुरानी फोटोज आईं सामने


ईशा अंबानी की यह फोटो जून 2010 की है जिसमें वह कुछ अलग दिख रही हैं. पहले और अभी की फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

(Image credit: getty images)

ईशा अंबानी


यह ईशा की लेटेस्ट फोटो है. जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद भी ईशा काफी फिट हैं. वह उन महिलाओं के लिए उदाहरण हैं जो कहती हैं कि मां बनने के बाद फिटनेस को मेंटेन करना मुश्किल होता है.

(Image credit: getty images)


आकाश अंबानी की यह फोटो जनवरी 2011 की है. IPL टीम की नीलामी (बैंगलोर) के दौरान यह फोटो सामने आई थी. 

(Image credit: getty images)

आकाश अंबानी


आकाश अंबानी की यह फोटो कुछ समय पुरानी है जिसमें वह फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्होंने भी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

(Image credit: getty images)


अनंत अंबानी की यह फोटो जून 2011 की है जिसमें वह कंपनी की वार्षिक मीटिंग में गए थे.

(Image credit: getty images)


अनंत की यह फोटो मार्च 2012 की है जिसमें वह विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म के एक ईवेंट में पहुंचे थे.

(Image credit: getty images)


अनंत की यह फोटो प्रो कबड्डी लीग 2014 की है जिसमें वह मां नीता अंबानी के साथ पहुंचे थे.

(Image credit: getty images)


रिलायंस एजीएम के दौरान अनंत की यह फोटो जून 2015 की है. 

(Image credit: getty images)


अनंत की यह फोटो आईपीएल की है इसके बाद ही उन्होंने वजन कम किया था.

(Image credit: getty images)


अनंत ने 2016 में अपना 108 किलो वजन कम किया था और उसके बाद उनकी यह फोटो वायरल हुई थीं.

(Image credit: getty images)


हालांकि अनंत अंबानी की सगाई की जो फोटोज सामने आई हैं उसमें उनका वजन बढ़ा हुआ दिख रहा है.

(Image credit: getty images)