ईशा अंबानी से प्रियंका चोपड़ा तक, यूनिक हैं इन सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर 6 नवंबर 2022 में बेटी ने जन्म लिया. कपल ने बेटी का नाम 'राहा' रखा.

राहा नाम कई मायनों में खास है. अरबी में इसका मतलब शांति, बंगाली में आराम और स्वाहिली भाषा में इसका मतलब खुशी है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा. मालती का जन्म इसी साल 12 जनवरी को हुआ था. 

मालती मैरी चोपड़ा जोनास का नाम प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मां के नाम के आधार पर रखा गया है.

हिंदी में मालती का अर्थ छोटे खुशबूदार फूल या चांदनी होता है. वहीं मैरी लेटिन शब्द है जिसका मतलब सी स्टार है. 

सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने अपने बेटे वायु कपूर का नाम काफी सोच समझकर रखा. 

संस्कृत में इस नाम का मतलब 'हवा' होती है. वहीं हिंदू माइथोलॉजी के अनुसार, वायु को हवा का देवता कहा गया है. 

इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. 

अंग्रेजी में वामिका नाम में विराट और अनुष्का के नाम का फर्स्ट लेटर आता है. सबसे खास बात है कि वामिका नाम का अर्थ मां दुर्गा भी होता है. 

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके दामाद आनंद पीरामल के घर बेटी ने जन्म लिया. 

कपल ने बेटी का नाम आदिया पीरामल रखा, जो काफी यूनिक था. आदिया का मतलब है शुरुआत या पहली शक्ति. 

खास बात है कि ईशा अंबानी की बेटी का नाम भगवान शिव के अन्य नामों में से भी एक है.