भाई की शादी के 5 दिन बाद इतने सिंपल कपड़ों में दिखीं ईशा अंबानी, ये था कारण

19 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई जिसमें देश-विदेश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं.

12 जुलाई की शादी

Credit: Instagram

शादी के बाद फंक्शन में राधिका ने अपनी सास को उनकी वेडिंग का सीईओ बताया था. यानी राधिका का कहना था कि सारी तैयारियां और मॉनिटरिंग पर नीता अंबानी नजर रखे हुई थीं जिससे वे और अनंत एंजॉय कर पाए.

सीईओ ऑफ वेडिंग

Credit: Instagram

शादी और उसके बाद वेडिंग रिसेप्शन के तुरंत बाद नीता मुकेश अंबानी कल्चरर सेंटर में 'भक्ति: कृष्ण की कला' प्रदर्शनी लगी.

Credit: Instagram

भगवान कृष्ण के जीवन पर लगी इस प्रदर्शनी में नीता अंबानी और ईशा अंबानी भी पहुंचीं.

Credit: Instagram

शादी में जहां ईशा अंबानी को एक से बढ़कर एक आउटफिट में देखा गया था, वहीं शादी के तुरंत बाद इस इवेंट में ईशा अंबानी को काफी सिंपल लुक में देखा गया.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने ग्रे-ग्रीन शेड का सिंपल सा सूट पहना था और उसके साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था.

Credit: Instagram

ईशा ने कान में छोटी-छोटी बालियां पहनी हुई थीं और बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram

अगर नीता अंबानी की बात करें तो उन्होंने बैगनी रंग की गोल्डन चौड़ी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

एसेसरीज की बात करें तो एक हाथ में कंगन पहने थे. गले में भारी हार और कानों में ईयररिंग्स पहने थे. 

Credit: Instagram