ईशा अंबानी चेहरे पर क्या लगाती हैं? खुद बताया स्किन केयर सीक्रेट

5 August 2023

Credit: Instagram/anaitashroffadajania

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई. शादी के बाद अंबानी फैमिली के कई  फंक्शन भी हुए.

Credit: Instagram/Riyakapoor

शादी के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ पेरिस में थे. 

Credit: Getty Images

ईशा अंबानी 32 साल की हैं और वह नवंबर 2022 में 2 जुड़वां बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.

Credit: Instagram

शादी में ईशा अंबानी ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनीं जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.

Credit: Instagram/anaitashroffadajania

ईशा अंबानी की स्किन काफी ग्लो करती है. हाल ही में ईशा से एक कवर शूट के दौरान उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में पूछा गया.

Credit: Instagram/anaitashroffadajania

ईशा ने इस सवाल के जवाब में बताया कि, 'मेरा ब्यूटी सीक्रेट ये है कि मेरा कोई ब्यूटी सीक्रेट नहीं है.'

Credit: Instagram/anaitashroffadajania

ईशा दुनिया के सबसे महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं लेकिन वह चेहरे पर कुछ भी नहीं लगातीं.

Credit: Instagram/NMACC

इसका कारण ये हो सकता है कि स्किन अपने आपको खुद रिपेयर कर सकती है इसलिए वह कोई भी प्रोडक्ट यूज किए बिना भी अपनी स्किन की देखभाल कर लेती हैं.

Credit: Instagram/anaitashroffadajania

वह ओकेजनली मेकअप का यूज करती हैं लेकिन रोजाना नियम के साथ चेहरे पर कुछ नहीं लगातीं.

Credit: Instagram/anaitashroffadajania