ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के नाम का ईश्वर से है खास संबंध, जानें क्या है मतलब

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं.

 ईशा ने नंवबर 2022 में एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया था.

बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया है.

इन दोनों ही नामों का खास अर्थ है. आदिया का अर्थ भारतीय ज्योतिष के मुताबिक भगवान का दिया हुआ खजाना है.

वहीं, कृष्णा नाम की बात करें तो यह हिंदू धर्म के भगवान कृष्णा के नाम पर है.

कृष्णा का अर्थ है प्रेमी, शक्ति प्राप्त करने वाले, आत्मनिर्भर और लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला.  

माना जाता है कि आदिया नाम के लोग बहुत ही क्रिएटिव होते हैं. 

ईशा अंबानी की शादी 5 साल पहले बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ हुई थी.

ईशा रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभालती हैं, वो इसकी चेयरमैन भी हैं.