By: Aajtak.in

66 साल के 'जैकी दादा' ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, बॉडी देख एक्ट्रेस बोली 'अरे बाप रे'

(Credit: Instagram)

जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं.

फेमस एक्टर

(Credit: Instagram)

 जैकी श्रॉफ 66 साल के हो गए हैं लेकिन  अभी भी वह काफी फिट हैं. 

66 साल है उम्र

(Credit: Instagram)

जैकी श्रॉफ ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें उनकी फिटनेस को देखा जा सकता है.

(Credit: Instagram)

जैकी की फिटनेस देखकर यह कहना काफी मुश्किल है कि उनकी उम्र इतनी हो गई है. 

(Credit: Instagram)

जैकी की फोटोज देखकर लग रहा है कि उनके शरीर में मसल्स मास काफी अधिक है.

(Credit: Instagram)

मसल्स मास होने के कारण शरीर अच्छा दिखता है और शेप में रहता है. 

(Credit: Instagram)


जैकी श्रॉफ के फोटो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कॉमेंट किया 'अरे बाप रे' वहीं टाइगर के फिटनेस कोच राजेन्द्र ढोले ने लिखा 'बाप-बाप होता है.'

(Credit: Instagram)


जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हमेशा घर का ही खाना खाते आए हैं और यही उनका फिटनेस सीक्रेट है.

(Credit: Instagram)

जैकी रोजाना फल का जूस जरूर पीते हैं जिससे हाइड्रेट रहने और विटामिन-मिनरल्स की पूर्ति करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

जैकी जिम नहीं जाते, वह सिर्फ देसी एक्सरसाइज करते हैं. वह बेटे टाइगर के साथ किक बॉक्सिंग जरूर करते हैं. यही उनकी फिटनेस का सीक्रेट है.

(Credit: Instagram)