जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं.
जैकी श्रॉफ 66 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी वह काफी फिट हैं.
जैकी श्रॉफ ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें उनकी फिटनेस को देखा जा सकता है.
जैकी की फिटनेस देखकर यह कहना काफी मुश्किल है कि उनकी उम्र इतनी हो गई है.
जैकी की फोटोज देखकर लग रहा है कि उनके शरीर में मसल्स मास काफी अधिक है.
मसल्स मास होने के कारण शरीर अच्छा दिखता है और शेप में रहता है.
जैकी श्रॉफ के फोटो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कॉमेंट किया 'अरे बाप रे' वहीं टाइगर के फिटनेस कोच राजेन्द्र ढोले ने लिखा 'बाप-बाप होता है.'
जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हमेशा घर का ही खाना खाते आए हैं और यही उनका फिटनेस सीक्रेट है.
जैकी रोजाना फल का जूस जरूर पीते हैं जिससे हाइड्रेट रहने और विटामिन-मिनरल्स की पूर्ति करने में मदद मिलती है.
जैकी जिम नहीं जाते, वह सिर्फ देसी एक्सरसाइज करते हैं. वह बेटे टाइगर के साथ किक बॉक्सिंग जरूर करते हैं. यही उनकी फिटनेस का सीक्रेट है.