जैकलीन फर्नांडिज का हॉट ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक भी गजब का है.
देसी अवतार में जैकलीन कहर ढाती हैं. उनके हर अंदाज पर फैंस फिदा हैं.
यहां सिल्वर कलर की साड़ी को जैकलीन ने ब्रालेट के साथ पहना है.
रफल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ जैकलीन अपने टोंड एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.
जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो हर ट्रेंड फॉलो करती हैं.
येलो कलर के लहंगे और ओपन हेयरस्टाइल में जैकलीन का लुक काफी एलीगेंट है.
ऑफ व्हाइट साड़ी में जैकलिन सिजलिंग अदाओं से दीवाना बना रही हैं.
इस ब्लू कलर की साड़ी को जैकलीन ने गोल्डन ज्वेलरी के साथ टीमअप किया है.
आइवरी कलर के लहंगे, नेकलेस और मांगटीका में जैकलीन ग्लैमरस लग रही हैं.
लहंगे में दुपट्टे को जैकलीन ने बैकसाइड से कैरी किया है. गोल्डन पर्स उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
जैकलीन का परफेक्ट देसी लुक वाकई दिल चुराने वाला है.