By: Aajtak.in
वजन बढ़ाने वाली खूब चीजें खाती हैं जाह्नवी कपूर, शेयर किया लजीज चीट मील
इंस्टाग्राम पर जाह्ववी ने शेयर किया अपना चीट मील, पिज्जा-नूडल्स भी शामिल
स्वीट डेजर्ट भी है जाह्ववी कपूर के चीट मील में शामिल, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
इसमें कोई शक नहीं कि खूब फूडी टाइप हैं बॉलीवुड की बोल्ड बेब जाह्ववी कपूर
सोशल मीडिया पर शेयर की गईं फोटो और वीडियो में कुछ ना कुछ खाते दिख जाती हैं जाह्नवी
सिर्फ एक ही तरह का नहीं, बल्कि अलग-अलग स्वाद का खाना है जाह्ववी को पसंद
मनपसंद चीजें खूब खाने के बाद भी हमेशा फिट रहती हैं जाह्ववी कपूर
फिट रहने के लिए जिम में खूब करती हैं मेहनत, घर पर भी करती हैं एक्सरसाइज
जिम में वर्कआउट, कार्डियो एक्सरसाइज के अलावा स्विमिंग भी है जाह्ववी की फिटनेस का राज
जिम में वर्कआउट करने के बाद बाहर आती हुईं खूबसूरत जाह्ववी कपूर
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर