एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आए दिन अपने फैंस के साथ कोई ना कोई मजेदार वीडियो शेयर करती हैं.
नए वीडियो में जान्हवी एक सुपरमार्केट में फिल्म 'जुग जुग जीओ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.'
सुपरमार्केट जैसी जगह पर उन्होंने डांस क्यों किया इसका खुलासा भी उन्होंने अपने कैप्शन में किया है.
जान्हवी ने लिखा, 'सुपरमार्केट में बवाल क्योंकि वरुण ने मुझे डेयर दिया था. अब बोलो.'
गाने के हुक स्टेप्स करते हुए जान्हवी ने बड़ी मस्ती में इस डेयर को पूरा किया है.
जान्हवी और वरुण एकसाथ फिल्म 'बवाल' में नजर आने वाले हैं और यूरोप में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
वो एक कमाल की डांसर हैं और फैंस को उनका डांस बहुत पसंद आता है.
बेली डांस करते हुए जान्हवी के इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था.
मौका मिलते ही जान्हवी छुट्टियों पर भी निकल जाती हैं.
जान्हवी को नई-नई जगहों पर घूमने का और वहां के वीडियो बनाने का बहुत शौक है.