11 September 2022

जान्हवी कपूर का फिटनेस सीक्रेट, फॉलो करती हैं ये डाइट और वर्कआउट रूटीन

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )
(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर उन न्यू कमर्स एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने काफी जल्दी इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना जिम जाते हुए उन्हें स्पॉट भी किया जाता है. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज और डाइट के फोटो-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने अपना वर्कआउट रूटीन और फिटनेस सीक्रेट शेयर किया था. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी ने खुलासा किया था कि उन्हें वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है, जिससे मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

वेट ट्रेनिंग के अलावा जान्हवी योग भी करती हैं जिससे उन्हें फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी को पिलाटीज करना काफी पसंद है. वह ट्रेनर नम्रता पुरोहित के अंडर में पिलाटीज करती हैं.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर काफी अच्छी डांसर भी हैं इसलिए वह क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस भी करती हैं.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जब जान्हवी जिम नहीं जाती तो एक्टिव बने रहने के लिए जॉगिंग और स्विमिंग करती हैं. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

डाइट के बारे में जान्हवी ने बताया था कि वह अपनी डाइट पर काफी ध्यान देती हैं.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर अपनी डाइट में खूब सारे ताजा फल और सब्जियों को शामिल करती हैं.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

ब्राउन राइस, एग व्हाइट और सलाद उनके लंच में होते हैं. रात का खाना हमेशा हल्का रखती हैं जिसमें उबली सब्जियां खाती हैं.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )