पतली कमर और टाइट स्किन के लिए जाह्नवी कपूर खाती है यें चीजें, जानें उनकी डाइट

Credit: janhvi kapoor Instagram

जाह्नवी कपूर अपनी पीढ़ी की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

Credit: janhvi kapoor Instagram

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही वो अपनी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस के लिए खूब तारीफें बटोरती हैं.

Credit: janhvi kapoor Instagram

जाह्नवी के फैन्स उनकी फिटनेस और टोन्ड बॉडी के कायल हैं. 

Credit: janhvi kapoor Instagram

लेकिन जाह्नवी अपनी परफेक्ट और टोन्ड बॉडी के लिए काफी मेहनत करती हैं. वो डाइट से लेकर वर्कआउट रूटीन का काफी ध्यान रखती हैं. 

Credit: janhvi kapoor Instagram

यहां हम आपको जान्हवी कपूर की डाइट के बारे में बताएंगे जिनसे टिप्स लेकर आप भी अपनी बॉडी को टोन्ड कर सकते हैं. 

Credit: janhvi kapoor Instagram

जाह्नवी सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीती हैं. यह डिटॉक्स ड्रिंक शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर आपका मेटाबॉलिज्म तेज करती है जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.

Credit: janhvi kapoor Instagram

शहद और नींबू स्किन में चमक बढ़ाते हैं. इसके साथ ही वो एक चम्मच देसी घी का सेवन भी करती हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है. देसी घी हेल्दी फैट्स का बढ़िया सोर्स होता है.

Credit: janhvi kapoor Instagram

जाह्नवी की फिटनेस का राज घर का खाना है. वो हमेशा ही घर का बना सादा खाना पसंद करती हैं. वो रोटी सब्जी, दाल और सलाद जैसी चीजें खाती हैं.

Credit: janhvi kapoor Instagram

इसके अलावा जाह्नवी अपनी डाइट में प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए पनीर, टोफू और चिकन जैसी चीजें खाती हैं.

Credit: janhvi kapoor Instagram