11 January 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

जान्हवी कपूर ने पिज्जा-गोलगप्पे खाकर किया फिगर मेंटेन! लेती हैं ये खास डाइट

जान्हवी कपूर इंडस्ट्री की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर काफी फिट भी हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वह दिन भर में क्या खाती हैं और कैसा वर्कआउट करती हैं?

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

तो आइए जान्हवी कपूर की डाइट, फिटनेस सीक्रेट और वर्कआउट रूटीन भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अभी आने वाली फिल्म की तैयारी कर रही हैं इसलिए स्ट्रिक्ट डाइट पर हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ब्रेकफास्ट में 2 अंडे और अवोकाडो लेती हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी लंच में ग्रिल्ड चिकन, सलाद लेती हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी डिनर में सूप और सलाद लेती हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर को चीट डे में मुगलई और जैपनीज खाना पसंद है.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर को फ्रूट्स खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

चीट मील में गोलगप्पे, पिज्जा और आइसक्रीम खाना पसंद खाती हैं. साथ में गर्म ब्राउनी के साथ आइसक्रीम खाती हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर रोजाना जिम जाती हैं. उन्हें पिलाटीज करना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर वेट ट्रेनिंग करने भी जाती हैं जिससे मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर रोजाना योग भी करती हैं जिससे फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ती है.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी योग के कई वेरिएशन ट्राय करती हैं. जैसे एरियल योग, पॉवर योग आदि.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर वर्कआउट के बाद स्ट्रेचिंग करना कभी नहीं भूलतीं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूर लेती हैं. 

(Credit: Instagram/janhvikapoor)