By: Pragya Kashyap
जाह्नवी कपूर ने इस तरह बनाई है परफेक्ट बॉडी, जिम ट्रेनर ने खोला राज
जाह्नवी
कपूर बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस में शामिल हैं.
PC:Instagram
वो फिटनेस के प्रति काफी जुनूनी हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती हैं.
PC:Instagram
उनकी तस्वीरों और वीडियो का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.
PC:Instagram
जाह्नवी हालांकि काफी फूडी हैं. वो पिज्जा, नूडल्स और मिठाइयां सब कुछ इंज्वॉय करती हैं.
PC:Instagram
लेकिन खाने को इंज्वॉय करने के बाद वो इंटेस वर्कआउट कर अपनी एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न कर लेती हैं.
PC:Instagram
उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें जाह्नवी जिम में जमकर पसीना बहाती दिख रही हैं.
PC:Instagram
इस वीडियो में वो नीले रंग के जिम वियर में पिलाटे करती नजर आ रही हैं.
PC:Instagram
वो फिट रहने के लिए खूब पिलाटे करती हैं. इसके अलावा योगा भी उनके फिटनेस रूटीन में शामिल है.
PC:Instagram
इसके कैप्शन में नम्रता ने लिखा, ''फिटनेस एक यात्रा है ना कि मंजिल.. जाह्नवी कपूर कड़ी मेहनत कर रही हैं.''
PC:Instagram
जाह्नवी
को जिम में इस तरह मेहनत करते देख उनके फैन्स ने भी उनकी तारीफ की.
PC:Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट