जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी बहन के मुंबई लौटने की खुशी में एक पार्टी रखी.
इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
जाह्नवी की इस पार्टी में उनकी कजिन शनाया कपूर भी शामिल हुईं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'द कपूर्स द क्रिमिनल्स #welcomehomekhush".
इस पार्टी में कपूर सिस्टर्स का ग्लैमरस अंदाज देखने वाला था. कोई भी किसी से कम नहीं लग रहा था.
पार्टी में सिक्विन मिनी ड्रेस पहन कर तीनों बहनों ने कैमरे के सामने खूब पोज दिए.
खुशी और शनाया ने मिटैलिक सिल्वर ड्रेस पहनी थी जबकि जाह्नवी की ड्रेस मैजेंटा कलर की थी.
ओपन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप लुक में तीनों बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
शनाया और जाह्नवी ने अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ भी शेयर की हैं.
इस फोटो में शनाया स्वैग बरपाती दिख रही हैं. उनका ये कातिलाना लुक फैंस को पसंद आ रहा है.
जाह्नवी के इस सिजलिंग अंदाज से लोगों का नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.