एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अपने वीडियोज और चुलबुली अदाओं के लिए काफी फेमस हैं.
21 साल की जन्नत जुबैर बेहद ग्लैमरस-स्टाइलिश हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
जन्नत इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और उनके 45 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके फैंस फोटो-वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं.
जन्नत जुबैर इंडस्ट्री की फिट न्यूकमर्स एक्ट्रेस में से एक हैं.
जन्नत अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन-डाइट फॉलो करती हैं.
तो आइए जन्नत की डाइट और वर्कआउट के बारे में जान लीजिए.
(Credit: Instagram/Jannatzubair)रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, ट्रेडमिल जॉगिंग और रेजिस्टेंस ट्रेनिंग शामिल हैं.
जन्नत हमेशा लाइट वेट एक्सरसाइज करना ही पसंद है. वह वर्कआउट्स में वेरिएशन रखती हैं.
जन्नत काफी फूडी हैं जिसके बारे में उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चल जाता है.
जन्नत स्नैक्स हमेशा हेल्दी रखती हैं जिसमें भेल, मखाना या कोई फल खाना पसंद करती हैं.
जन्नत को मीठा खाना पसंद नहीं है. उन्हें स्पाइसी फूड खाना काफी पसंद है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत फ्रूट सलाद, चिकन, थाई डिशेज, बिरयानी खाना काफी पसंद करती हैं.
जन्नत को चीट मील में केकड़ा, झींगा, फ्रेंच फ्राइज, कबाब भी खाती हैं. जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
जन्नत दिनभर खूब पानी पीती हैं या फिर पानी वाले फल-सब्जियों का सेवन करती रहती हैं.
जन्नत हर हाल में 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं.