900 अंडे खा गया शख्स...1 महीने बाद शरीर में क्या आया अंतर, खुद बताया

17 Feb 2025

Credit: Youtube/What I've Learned

जापान के टोक्यो में रहने वाले यूट्यूबर जोसेफ एवरेट ने एक महीने में 900 अंडे खाए.

Credit: Youtube/What I've Learned

जोसेफ दिन भर में अंडे की सफेदी से बना आमलेट, स्मूदी और कच्चे अंडे और चावल खाते थे. जोसेफ ने जिम जाकर वेट ट्रेनिंग शुरू की थी.

Credit: Youtube/What I've Learned

अपने स्ट्रेंथ चैक करने के लिए जोसेफ ने पहले अपनी बार्बेल लिफ्ट, डेडलिफ्ट, स्क्वॉट्स और बेंच प्रेस की स्ट्रेंथ को नापा. साथ ही टेस्टोस्टेरोन प्रोडक्शन, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड टेस्ट भी कराया.

Credit: Youtube/What I've Learned

1 महीने में 900 अंडे खाने के बाद उनके मसल्स मास में करीब 6 किलो की वृद्धि हुई. उनकी फिटनेस में भी सुधार हुआ और अब वे शुरूआत की तुलना में 20 किग्रा अधिक वजन उठाने में सक्षम हो गए थे.

Credit: Youtube/What I've Learned

आश्चर्य की बात यह है कि उनके ब्लड टेस्ट में 'खराब' कोलेस्ट्रॉल के लेवल में कोई वृद्धि नहीं हुई थी और वहीं अच्छे कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि से खून से खराब कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद मिली.

Credit: Instagram

जोसेफ ने कहा, 'मैंने अधिक फोकस महसूस किया. जिम के अंदर और बाहर मेरे अंदर बहुत एनर्दी थी. मेरा लिबिडो बढ़ गया था.ऐसा लगता था कि मुझमें टेस्टोस्टेरोन का स्तर अधिक है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.'

Credit: Youtube/What I've Learned

इसके अलावा, खून में ट्राइग्लिसराइड्स नाम के फैट का स्तर भी कम हुआ जो स्ट्रोक और दिल के दौरे के उच्च जोखिम से जुड़ा है.

Credit: Instagram

वह प्रतिदिन 30 अंडों के साथ एक कटोरी चावल, 1 सर्विंग मीट, थोड़ा सा दही, कुछ फल और शहद तथा कभी-कभी एक प्रोटीन बार भी खाते थे.

Credit: Instagram

जोसेफ को 30 अण्डों से 190 ग्राम प्रोटीन, विटामिन ए की मेरी दैनिक मात्रा, विटामिन डी का 120 प्रतिशत, तथा विटामिन बी की भरपूर मात्रा प्राप्त होती है.

Credit: Instagram

जोसेफ प्रतिदिन 3,300 से 3,700 कैलोरी के बराबर खाते थे जो पुरुषों के लिए 2,500 कैलोरी प्रतिदिन है.

Credit: Youtube/What I've Learned

अंडे प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स माने जाते हैं जो मांसपेशियों के निर्माण के लिए जरूरी हैं. इनमें कई विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जिनमें हड्डियों को मज़बूत बनाने वाले कैल्शियम, आयरन, ज़िंक और पोटैशियम शामिल हैं.

Credit: Instagram

नेशनल हेल्थ एजेंसी के अनुसार, वयस्क पुरुषों को प्रतिदिन 30 ग्राम से अधिक सेचुरेटेड फैट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे वजन बढ़ने और मोटापे से संबंधित बीमारियों जैसे हृदय संबंधी रोग का खतरा रहता है.

Credit: Instagram