क्यों नहीं बढ़ता जापानी लोगों का वजन, ये है उनका वेट लॉस सीक्रेट

Credit: Getty Images

जापानी लोग अपनी फिटनेस और सेहत के लिए पूरी दुनिया में  मशहूर हैं. अपनी हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के चलते जापानी लोग काफी लंबा जीते भी हैं.

जापानी लोगो की डाइट

Credit: Getty Images

ऐसे में आज हम आपको जापानी लोगों के कुछ वेट लॉस टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं.

जापानी वेट लॉस सीक्रेट

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप क्या खा रहे हैं इस बात का ख्याल रखें और पोर्शन कंट्रोल करें. खाने के लिए हमेशा छोटी प्लेट, कटोरी और बर्तनों का ही इस्तेमाल करें ताकि आप अपने पोर्शन साइज को कंट्रोल कर सकें.

टिप 1

Credit: Getty Images

कोशिश करें कि एक बैलेंस डाइट जरूर लें. जापानी लोग अपनी डाइट में चावल, फिश, सब्जी, टोफू और सीवीड को शामिल करते हैं.

टिप 2

Credit: Getty Images

खाने की बर्बादी करने से बचें. जापानी लोग खाने की बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं. 

टिप 3

Credit: Getty Images

हमेशा खाना खाते समय छोटी बाइट लें और अच्छे से चबा चबाकर खाएं. जब आप खाने को धीरे-धीरे खाते हैं तो दिमाग आपको संकेत देता है कि आपका पेट भर चुका है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं.

टिप 4

Credit: Getty Images

मीठी ड्रिंक्स की बजाय ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करें. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं और वजन कम करने में मदद भी करते हैं.

टिप 5

Credit: Getty Images

डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटीज को जरूर शामिल करें. 

टिप 6

Credit: Getty Images