28 September 2022

तो ये है जसलीन मथारू का फिटनेस सीक्रेट, 11 साल से कर रहीं ये काम!

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)
(Credit: Instagram/jasleenmatharu)
(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली जसलीन मथारू, भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनाकर शो में आई थीं. 

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी ने शो में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन मथारू की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इंफ्लूएंसर के साथ-साथ जसलीन फिटनेस फ्रीक भी हैं.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन मथारू के इंस्टाग्राम पर 8.30 लाख फॉलोवर्स हैं और वह उनके साथ अपना फिटनेस रूटीन शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन मथारू ने कुछ समय पहले जिम वीडियोज पोस्ट किए हैं. जसलीन को किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट है

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह 11 साल से एक्सरसाइज कर रही हैं. 

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जिम में जसलीन मथारू वेट ट्रेनिंग करती हैं. उन्हें मीडियम वेट से एक्सरसाइज करना पसंद है.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन जिम में एक्सरसाइज से पहले स्ट्रेचिंग करती हैं जिससे वह हैवी वर्कआउट सेशन के लिए तैयार हो जाती हैं.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन को साइकिलिंग करना काफी पसंद है और वह समय मिलने पर आउटडोर साइकिलिंग करने जाती हैं.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

अगर डाइट की बात की जाए तो वह हमेशा से हेल्दी खाना खाती आई हैं इसलिए उन्होंने डाइट में अधिक बदलाव नहीं किए हैं.

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)

जसलीन जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड से दूर रहती हैं और घर में बना खाना ही खाती हैं. 

(Credit: Instagram/jasleenmatharu)